फ्रंट के सदस्यों ने कहा की इस्लाम धर्म कुरान और शररियत पर आधारित है और इन्हे यु.सी.सी के बंधन मे नहीं बांधा जा सकता है, इसके खिलाफ तमाम लोगों कों एकजुट करने और उन्हें इस क़ानून के विषय और इसके प्रभाव कों बताने हेतु इस जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे धर्मगुरु भी अपने विचार रखेंगे.