इन्होने कहा की देश की केंद्र सरकार एवं जिन राज्यों मे भी भाजपा की सरकार है वहां केवल जाती और धर्म के आधार पर भाजपा लोगों कों बांटने का कार्य कार्य कर रही है, देश के विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है, इन्होने कहा की केवल राम मंदिर निर्माण कर ये देश की जनता कों बरगलाने का कार्य कर रहे हैं, इन्होने कहा की आज भाजपा झारखण्ड राज्य मे एक बार फिर हेमंत सरकार पर दोषारोपण कर रही है जबकि राज्य निर्माण के बाद लगातार 16 वर्षो तक इन्होने एक भी विकास के कार्य नहीं किये हैं और आज जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे राज्य सरकार राज्य मे चौहुमुखी विकास कर रही है तो उसमे विपक्ष केवल रोड़ा डालने का कार्य कर रही है, बावजूद इसके हर क्षेत्र मे हेमंत सरकार बेहतर से बेहतर कार्य कर खुद कों जनता के बिच साबित कर रही है.