टाटानगर आरपीएफ पोस्ट और जीआरपी ने मिलकर अंतरराज्यीय गिरोह के नूर मोहम्मद अंसारी को उसके दो सहयोगियों के साथ बोकारो से धर दबोचा तीनों के पास से चोरी के दो लैपटॉप 5 मोबाइल फोन,नगद 14 सौ रुपये समेत 2 कंगन बरामद किए

Spread the love

विगत 10 जुलाई को हावड़ा रांची हटिया ट्रेन एम वन कोच में सफर कर रहे नीतीश कुमार के बैग की चोरी हुई, रांची जीआरपी में नीतीश कुमार ने अज्ञात द्वारा 2 लाख 25 हज़ार मूल्य के सामान की चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, मामला टाटानगर रेलवे स्टेशन का होने की वजह से इस मामले को 16 जुलाई को टाटानगर जीआरपी में रेफर कर दिया गया, ठीक उसी दिन 16 जुलाई को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पुनः एक मोबाइल चोरी की घटना घटी,जहाँ अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि एक ही शख्स द्वारा इस दोनों घटना को अंजाम दिया गया है, आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी टेक सेल की मदद से उस शख्स की पहचान नीतीश कुमार के साथ एसी कोच में सफर कर रहे बोकारो निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के रूप में की जहां उसके लोकेशन के आधार पर संयुक्त रूप से आरपीएफ और जीआरपी ने उसे बोकारो से धर दबोचा उसके पास से 16 जुलाई को चोरी की गई मोबाइल बरामद ली गई साथ ही 10 तारीख को हुए चोरी वाला बैग भी उसके पास से बरामद हुआ कड़ी पूछताछ में नूर मोहम्मद अंसारी ने चोरी की बात स्वीकारी और उसकी निशानदेही पर दुकानदार अश्वनी दास और नूर मोहम्मद अंसारी के रिश्तेदार इरफान अंसारी को धर दबोचा गया जिसके पास से 10 जुलाई को हुए चोरी के 2 लैपटॉप और तीन अन्य चोरी का मोबाइल साथ ही 1400 नगद बरामद किया गया है, आरपीएफ ओसी संजय तिवारी ने बताया कि नूर मोहम्मद अंसारी ट्रेन में सफर करने के दौरान चकमा देकर यात्रियों के साथ किस तरह की घटना को अंजाम देता है यहपूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *