पीड़ित संजू सिंह के अनुसार काम की तलाश में वे हमेशा बामंगोडा चौक जाते है, आज सुबह भी वे बामनगोडा चौक गए थे तभी एक व्यक्ति जिसे वे पहचान रहे हैं पर नाम नहीं जान रहे हैं उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया, किसी तरह से जान बचाकर वे घटनास्थल से भाग कर आजाद नगर थाना पहुंचे जहां आजाद नगर पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर घायल संजू सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया संजू सिंह ने बताया कि वे तामुलिया के रहने वाले हैं उन पर तीन से चार बार चाकू से हमला किया गया इधर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है