चांडिल। चांडिल गांगुडीह फुटबॉल मैदान में टाटा स्टील फाउंडेशन ने यू 10 एवं यू 12 बालक खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट में जर्सी जूता बैग आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर रुचाप के मुखिया प्रतिनिधि सह ग्राम प्रधान बोनु सिंह सरदार, समिति प्रतिनिधि बहादुर कुम्हार, सुसेन मार्डी, कोच राम पदो मांझी, रतन हेंम्ब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे।