
बता दें की आगामी लोकसभा चुनाव हेतु तमाम राजनितिक पार्टियां अपने स्तर पर तैयारियों मे जुटा है, साथ ही विगत दिनों हुए तमाम विपक्षी पार्टियों के बैठक के बाद राजनितिक गालियारों मे हलचल तेज़ हो गई है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एक बैठक जिला कार्यालय मे संपन्न हुई, इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे, जिला महासचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की वर्तमान समय मे केंद्र सरकार देश वासियों के अधिकार का दमन कर मनमानी पर उतारू है, देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है, किसान त्राहिमाम कर रहे हैं और युवा बेरोजगार बैठे हैं, ऐसे मे कम्युनिस्ट पार्टी एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए चुनाव मे उतरेगी, और इस दमनकारी भाजपा सरकार से देश की जनता को मुक्ति दिलवाएगी.