
शनिवार को चांडिल चौक बाजार में बालाजी फाइनेंसियल सर्विसेज का उद्घाटन सरायकेला खरसावां जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी एवं समाजसेवी राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बालाजी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर परमानंद पसारी ने कहा उनके इस संस्थान में सभी प्रकार के जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, मोटर फाइनेंस, मोटर एवं होम लोन सहित कई प्रकार के लोन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।