
रविवार को चौका हाय स्कूल मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय के द्वारा ईंचागढ विधानसभा स्तरीय महाजनसंपर्क अभियान एवं लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दिया। विनोद राय ने राज्य में चल रहे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन कि सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा चांडिल डैम बने 40 वर्ष हो गए अब तक यहां के विस्थापित दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा हेमंत सरकार ने इस वर्ष चांडिल डैम का जलस्तर 185 मीटर करने का आदेश दिया है । विनोद राय ने कहा जब तक विस्थापित परिवारों को संपूर्ण मुआवजा नहीं मिलता तब तक 185 मीटर तो क्या 180 मीटर तक जल भंडारण नहीं करने देंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय महतो, रांची ग्रामीण अध्यक्ष विनोद सिंह, मनोहर गोस्वामी, बोनु सिंह सरदार, रमेश हांसदा, आकाश महतो, अनिता पारित, युधिष्ठिर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।