
सफाई अभियान पिछले कई वर्षों से फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा है। लेकिन गर्मी के दिनों में खासकर नदी बहुत दूषित हो गई है और गंदगी भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में आज फाउंडेशन के सदस्यों ने नदी तट पर गंदगी को साफ की और जलकुंभी को बाहर निकाला।वही नदी का जलस्तर कम होता जा रहा है। इसको लेकर हर किसी को ध्यान देने की जरूरत है । कंपनी या फिर सरकारी संस्था है केवल फेस्टिवल पर ही नदियों की साफ सफाई करती है इससे नहीं चलेगा साल भर से साफ रखने की जरूरत है । जल है तो कल है।