
बता दें की यह नाला विगत कई महीनों मे जाम पड़ा हुआ था, नाले के आस पास बदबू फैली हुई थी, इसकी शिकायत स्थानियों ने जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक से की, उन्होने इसपर अविलम्ब करवाई करते हुए जेसीबी के मदद से नाला तथा आस पास लगे कचरे के अंबार को भी साफ करवाया गया.