
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बता दें कि एनजीटी के नियमानुसार बारिश के पूर्व से ही बालू के उत्खनन पर रोक लगा दी जाती है और स्टॉक यार्ड से ही बालू की सप्लाई की जाती है। बुंडू एसडीएम ने बताया कि यहां किसी कॉर्पोरेशन का बालू भंडारण किया गया है। शशि भूषण महतो बालू भंडारण के मालिक बताए गए हैं। उनसे स्टॉक यार्ड की बालू खरीद का चालान और अन्य कागजात की मांग की गई है। एक दो दिनों में बालू भंडारण की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। यदि बालू भंडारण के कागजात सही नहीं होंगे तो सरकार के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बालू भंडारण का सत्यापन उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार किया जाएगा। यदि दस्तावेजों के अनुसार बालू का भंडारण मेल नहीं खायेगा तो बालू की मापी की जाएगी और अतिरिक्त बालू भंडारण की स्थिति पर सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक समुचित कार्रवाई की जाएगी।