दोनों बदमाश बिरसानगर निवासी ओम कुमार और सूरज कुमार मंगलवार को जेल भेज दिया गया। खरीददार बनकर पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता पाई। जानकारी देते हुए बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि बाइक 5 जून को चोरी हुई थी। बाइक ऑनर विकास कुमार ने इसको लेकर थाना में केस दर्ज करवाया था। फिर खरीददार बन पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। बदमाशों को हॉस्पिटल रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ओम कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है