जमशेदपुर से 30 किलोमीटर दूर पोटका विधानसभा क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर में रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हल्दीपोखर बाजार पूरी तरह से बंद है लोग सड़क पर बैठ गए हैं और प्रशासन से न्याय की मांग करने के साथ साथ अंचल अधिकारी को अविलंब हटाने की मांग कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम अखाड़ा जुलूस निकालने के दौरान हल्दीपोखर में एक अखाड़े का झंडा अधिक ऊंचाई होने के कारण टूट गया था इसके बाद अखाड़ा कमेटी के लोगों ने झंडा को ठीक कर फिर से झंडा को खड़ा किया इसी दौरान पत्थरबाजी हो गई जिसमें मुखिया समेत कई लोग घायल भी हुए हैं।
क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन पोटका के अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने घटना के दौरान मौजूद रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है ऐसे में लोगों में आक्रोश है हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले में पत्थरबाजी करने वाले पर कार्रवाई की जाए और पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद को अभिलंब हटाया जाए अन्यथा हम धरना पर बैठे रहेंगे।
बाइट सूरज मंडल
वह इस पूरे मामले में क्षेत्र की पूर्व भाजपा विधायक मेनका सरदार ने कहा है कि पोटका के अंचल अधिकारी का रवैया जुलूस के दौरान ठीक नहीं था ऐसे मामले में उनके द्वारा अनदेखी की गई है घटना को अंजाम देने वाले पर कार्रवाई करते हुए ऐसे अधिकारी को अभिलंब हटाया जाए
मेनका सरदार