जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत आदित्यपुर टोल ब्रिज के समीप मरीन ड्राइव में शनिवार को अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आकर इंडो डेनिश टूल रूम की छात्रा रजनी टुडू की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रजनी टुडू इंडो डेनिश टूल रूम से आईटीआई की पढ़ाई कर रही थी. हर दिन की तरह शनिवार को भी वह अपने साइकिल से आईडीटीआर गई थी. वहां से लौटने के क्रम में टोल ब्रिज के समीप ट्रेलर के पिछले चक्के के नीचे आ गई. सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा सोनारी आदर्श नगर सिदो कान्हू बस्ती की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जाता है कि छात्रा के पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है. मां किसी तरह उसे पढ़ा रही थी. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. वही सूचना पर पहुंची कदमा थाने की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर एवं छात्रा का साइकिल जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.