मानगो में सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन छिनतई

Spread the love



सुबह 6:06 मिनट में एन एच 33 स्थित हिल सिटी के रहने वाली महिला अंजना सिंह का अपराधी सोने का चेन झपट्टा मारकर कर फरार हो गया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को अंजना सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन प्रातः मॉर्निंग वॉक में जाया करती है अपने फ्लैट हिल सिटी से निकलकर जब वह बिग बाज़ार की ओर जा रही थी तब उसके सामने एक अपराधी तेज रफ्तार से काले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल जिसमें केवल एक लड़का था सामने आ गया , महिला को लगा कि अपराधी उसका मोबाइल छीनना चाह रहा है लेकिन इसी बीच मौके देखकर अपराधी ने अंजना सिंह के गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज रफ्तार से गाड़ी डिमना चौक की ओर ले कर भाग गया महिला कुछ दूर पैदल ही पीछा की लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण एवं प्रातः बेला सड़क पर कम आदमी रहने का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गया । महिला ने सोने की चेन की कीमत ₹70000 बताया ।अपराधी ने झपट्टा इतना तेज मारा था कि अपराधी के नाखून से महिला का गर्दन लहूलुहान हो गया । सूचना मिलने के बाद महिला अंजना सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह मानगो थाना जाकर मामले की लिखित शिकायत करते हुए रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी को खंगालने की बात कर अपराधियों की शिनाख्त कर अपराधी को पकड़कर महिला को चेन वापस दिलाने की बात कहते हुए कहा कि मानगो में अपराध बेकाबू हो गया है नशा खुरानी गिरोह प्रशासन पर हावी हो गए हैं जिसके कारण आए दिन मानगों में अपराधिक घटनाएं घटित होती है । प्रशासन घटना घटने के बाद केवल मामले की लीपापोती करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *