चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को चांडिल रुदिया के तारकुंआ पुनर्वास में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन के जागरण रात्रि के अवसर पर चांडिल के पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक शामिल हुए। हरी मंदिर में मत्था टेक क्षेत्र की सुख समृद्धि को लेकर मंगल कामना किया। ओमप्रकाश ने कहा गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से गांव की सुख-समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने कहा हरिनाम का श्रवण करने से मन को शांति मिलती है। इस मौके पर करमू सिंह सरदार, दीपक प्रमाणिक, शिव शंकर लायेक, मिलन तंतुबाय, अमित गोराईं सहित कई लोग उपस्थित थे।