नवरात्री महासप्तमी के दिन विधायक सरयू राय के द्वारा अपने बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फलाहार कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, विभिन्न कंपनियों के प्रबंधक, युनियन के नेता सहित अन्य शामिल हुए. फलाहार में वृत्तियों के लिए विशेष रूप से सिंघारा आँटा के पकौड़ी, साबुनदाना का खिर, खजूर, पाँच प्रकार के फल तरबूज, संतरा, अंगूर, सेव, केला सहित अन्य को शामिल किया गया था. कार्यक्रम में आए हुए लोगो ने बड़ी उत्साह के साथ इस फलाहार को ग्रहण किया.