चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मंगलवार को चांडिल के चिलगु सालगाडीह मे आयोजित हरिनाम संकीर्तन के जागरण रात्रि में चांडिल के पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने मंदिर में मत्था टेका एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किया। इस दौरान उनके साथ शंकर लायेक, मिलन नंतुबाइ सहित कीर्तन कमिटी के कई लोग उपस्थित थे।
