पूर्वी सिंघभूम जिले मे आगामी 14 मार्च से जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होने जा रही हैं, परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर जिले की उपायुक्त ने जिला शिक्षा विभाग समेत कई आला अधिकारीयों के साथ गुरुवार को एक बैठक जिला मुख्यालय सभागार मे संपन्न किया.
बता दें इस वर्ष जिला भर मे 26237 परीक्षार्थी मैट्रिक के परीक्षा मे भाग लेंगे वहीँ 24702 परीक्षार्थी इंटर के परीक्षा मे शामिल होंगे, जिले भर मे मैट्रिक के परीक्षा के लिए कुल 73 केंद्र और इंटर के परीक्षा हेतु 29 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं, पहली पाली यानी सुबह के 9:45 मिनट से लेकर दोपहर 1:05 मिनट तक मैट्रिक की परीक्षा होगी जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक इंटर की परीक्षा होगी, सभी परीक्षा केंद्रों मे जिला परीक्षा केंद्रों मे पुलिस बल की तैनाती रहेगी, वहीँ उड़न दस्ता का टीम भी लगातार निरिक्षण करेगा, जिले भर मे कदाचार मुक्त परीक्षा को संपन्न करवाने का लक्ष्य जिला प्रशाशन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.