जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के चुना भट्टा के पास बीती रात एक कार चालक ने सड़क किनारे सोये एक व्यक्ति पर कार चढ़ा दिया, जिसके बाद उसे इलाज के नाम पर ले जाया गया लेकिन अब घायल का कोई अता पता नहीं हैं, स्थानीय निवासियों इ इसके विरोध मे गुरुवार को चुना भट्टा के समक्ष मुख्य सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.
बस्तीवासियों के अनुसार घायल का नाम साजिद हैं और उसका उम्र लगभग 53 वर्ष हैं और घटना के बाद कार चालक ने घायल को इलाज के लिए अपनी कार मे लेकर गया, और उसके पीछे पुलिस की पीसीआर की वैन भी थी, लेकिन अब घायल का किसी अस्पताल मे कोई अता पता नहीं हैं, स्थानियों ने आशंका जताई हैं की कार चालक ने घायल की हत्या कर कहीं फ़ेंक दिया हैं, इसके विरोध मे इन्होने चुना भट्टा के समक्ष आगजनी करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया, हालांकि काफ़ी देर बाद पुलिस के करवाई के आश्वाशन पर जाम को खाली कर दिया गया.