सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 700 ग्राम अफीम का गदा और करीब 2.49 लाख रूपये के साथ एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीयू 2887 बरामद किया

Spread the love

सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब 700 ग्राम अफीम का गदा और करीब 2.49 लाख रूपये के साथ एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीयू 2887 बरामद किया है. साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्त में आए युवक का नाम सुजीत कुमार साहू बताया जा रहा है. जो जमशेदपुर के बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि चौका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 सीयू- 2887 भुईयाडीह तमाड़ की ओर आ रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एनच- 33 पर दिरलोंग के समीप चेकिंग लगाई गई. जहां युवक को रोकने का प्रयास किया गया. मगर पुलिस को देख युवक भागने लगा. जिसे मौजूद सशस्त्र बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तकरीबन 700 ग्राम अफीम का गदा पाया गया. साथ ही उसके पास से 2.49 लाख नगद भी बरामद किए गए. जिसके बाद उसे विधिवत हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *