अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर टाटानगर रेलवे प्रबंधन द्वारा भी महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई जी हां टाटानगर रेलवे स्टेशन में चेकिंग पॉइंट से लेकर टिकट काउंटर तक महिला कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए देखी गई
चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई थी, वाणिज्य विभाग ने जनरल टिकट केंद्र आरक्षण केंद्र पूछताछ केंद्र और स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच में सिर्फ महिला टिकट निरीक्षक और महिला बुकिंग कर्मचारियों को लगाया था। जबकि परिचालन विभाग ने एक स्टेशन मास्टर और गार्ड एवं क्रू लॉबी की ड्यूटी में विशेष तौर पर स्टेशन पर दिया था।इतना ही नहीं टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार में सुरक्षा का जिम्मा भी महिला जवानों के सुपुर्द किया गया.