रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू थाना में आगामी सबे बारात एवं होली त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर आज बुंडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने की । एसडीओ ने बताया कि बैठक में त्योहारों को मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की गई। होली पर शराब बंदी रहने की सूचना दी गई। त्योहारों के दैरान लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखने की भी बात कही गई। डीएसपी अजय कुमार,ने बताया कि शबेबरात और होली को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा और बैठक में सीओ राजेश डुंगडुंग, थाना प्रभारी पंकज भूषण एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।