सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत परसुडीह थाना अंतर्गत नमोटोला एवं सरजामदा, सुंदरनगर थाना अंतर्गत लायलम-टूइला तथा पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह में छापामारी कर 04 अवैध महुआ शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर घटनास्थल से 01 अवैध महुआ शराब भट्टी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 03 अन्य अवैध शराब चूलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया : जेल भेजे गए व्यक्ति का नाम-
1. प्रदीप सिंह, टूइला लायलम थाना-सुंदरनगर