चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के ट्रस्टी ने विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल के मैदान एवं एनएसके विद्यालय के नए भवन का हेमंत खेतान एवं विनोद खेतान ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर कोलकाता से आए हुए विनोद खैतान, श्रीमती चंद्रकला खैतान, मुकुंद खैतान, श्रीमती नंदनी खेतान, सुरेंद्र खैतान, श्रीमती उमा खैतान, अनुत्तम खैतान, श्रीमती दीप्ति खैतान, निकेत खेतान, मंगलम खैतान, सुदीप खैतान, श्रीमती अंजुम खेतान, शिशिर चटर्जी, शुब्रोतो चटर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे।