चांडिल। मंगलवार को रात करीब 9 बजे तिरुलडीह से बाइक चोरी कर भाग रहे शातिर बदमाश धीरज कुमार तांती और सूरज सोय उर्फ़ डाकू को ईंचागढ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा। चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया दोनों बदमाश आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती का रहने वाला है। इससे पहले भी दोनों बदमाश बाइक चोरी के आरोप में 2021 में जेल जा चुका है। तिरुलडीह से बाइक चोरी कर आदित्यपुर भागने के दौरान मंगलवार देर रात ईचागढ़ पुलिस ने पातकुम के पास पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया। एसडीपीओ ने कहा पुलिस दोनों की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। प्रेस वार्ता में ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा भी मौजूद थे।
ये सामान किया गया जब्त।
उन्होंने बताया कि दोनों के पास से एक बाइक, दो मोबाइल फोन, पांच बाइक की चाबी एवं नगद 9000 जब्त किया गया है।