जमशेदपुर
सोमवार की सुबह जमशेदपुर के कदमा बाजार में लगी भीषण आग के बाद देर शाम स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता प्रभावित दुकानदारों से मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना. स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव जरूरी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने अगलगी की घटना पर चिंता जाहिर की और कहा यह व्यक्तिगत तौर पर उनकी क्षति है. वहीं उन्होंने अगलगी के जांच के आदेश भी दे दिए हैं. बता दें कि अगलगी की घटना में करीब 2 दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई है. इस अगलगी में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सोमवार सुबह 7:00 बजे लगे आग पर करीब 5 घंटे बाद दर्जन भर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया