इस मामले में एक व्यापारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उससे जीएसटी सर्टीफिकेट के नाम पर क्लर्क सुबोध सिंह 30 हजार रुपये की मांग क्लर्क सुबोध सिंह कर रहा था. एसीबी टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने सुबोध सिंह को घुस की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथ सोनारी स्थित कार्यालय ले ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इतना ही नही एसीबी की एक टीम क्लर्क सुबोध के सिदगोड़ा स्थित 10 नम्बर बस्ती घर और उनके अन्य ठिकानों पर भी जाकर जांच कर रही है। उनके घर से भी कुछ रुपये बरामद किया है मगर टीम इसका खुलासा नही किया है। फिलहाल एसीबी की टीम जांच कर रही है