जमशेदपुर मे 17 फ़रवरी को बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जा रहा हैं, जहाँ सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज शामिल होंगी.
सगदुरु माता के चार दिवसीय झारखण्ड दौरे के तहत जमशेदपुर मे भी इस समागम का आयोजन किया जा रहा हैं, इस समागम मे करीब दस से बारह हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद हैं, आयोजकों ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर अध्यात्मिकता और मानवता को सर्वोपरी मानने एवं इस मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा हैं, सत्संग का कार्यक्रम संध्या पांच बजे से सात बजे तक होगा, जहाँ सद्गुरु माता अपने अमृतवानी से मानवता और अध्यात्मिकता का सन्देश सभी को देंगे.