16 फ़रवरी 2023 को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक न० 3 स्थित पीपल धरी शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में भवय शिव हनुमान मंदिर निर्माण के लिए आज भारतीय जनता पार्टी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह जी द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर मंदिर की नीव राखी गयी।

Spread the love

16 फ़रवरी 2023 को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक न० 3 स्थित पीपल धरी शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में भवय शिव हनुमान मंदिर निर्माण के लिए आज भारतीय जनता पार्टी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह जी द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर मंदिर की नीव राखी गयी। भूमि पूजन की शुरुआत 11 ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर की गयी। मंदिर के अध्यक्ष श्री रुपेश सिंह ने बताया की मंदिर में पहले से भगवन हनुमान और भगवन शिव जी की प्रतिमा स्थापित है मगर मंदिर का पक्का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया था मगर अब मंदिर को भव्य रूप देने के साथ ही साथ भगवन राधा कृष्ण की भी प्रतिमा मंदिर में पुरे विधि के साथ स्थापित किया जायेगा। मौके पर नीरज सिंह ने कहा की हिन्दुओं का सबसे पहला कर्त्वय धर्म और धार्मिक स्थानों की रक्षा करना है साथ ही मंदिर की अच्छी तरह से देख रेख और भव्यता भी बनी रहनी चाहिए आज इस पिपलधारी शिव हनुमान मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन की गयी है और जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा और उम्मीद है की अगले वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर हम भव्य शिव मंदिर में पूजा करेंगे। पूजन के बाद मौजूद लोगों के बिच मंदिर कमिटी की और से भोग का वितरण किया गया। इस भूमि पूजन में बागबेड़ा की जिला पार्षद श्रीमती कविता परमार जी, भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय जी, रूपेश सिंह, राजू सिंह, राहुल दुबे, मुकेश, फिरटू, विमल और जगदीश जी समेत बस्ती की सैकड़ों महिलायें मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *