जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र द्वारा इनर सर्कल रोड गोपाल मैदान के सामने कमानी मेनशन के बगल में सेवा संघ द्वारा भोलेनाथ के 14 ज्योतिर्लिंग मेला का आयोजन किया गया, यह मेला 18 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी, इस मेले में भगवान भोलेनाथ के 14 ज्योतिर्लिंग को दर्शाया गया है जिसके दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग भक्तजन उपस्थित होकर इस ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे हैं! इस संस्था द्वारा निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर का भी आयोजन किया गया है इस मेले के आयोजन करता के रूप में कोल्हान प्रमुख ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी, ब्रह्मा कुमार संतोष भाई, ब्रह्मा कुमार महेश भाई, ब्रह्मा कुमार तालेश्वर भाई, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी माता, ब्रह्मा कुमारी सुषमा माता, ब्रम्हाकुमारी सुलचना माता समेत कई माता की सहयोग से यह मेला का आयोजन किया गया है!