जमशेदपुर के mgm थानांतर्गत बड़ाबांकी मुख्य सड़क पर बस के ओवरटेक से बचने के क्रम में ईंट लदा 407 ट्रक पलटने से उसमे सवार चालक सहित 4 मजदूरों में से 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मजदूर बारीडीह जाहेरटोला और बिरसानगर के रहने वाले है और सभी आपस मे भाई है सुबह बेलाजुड़ी से ईंट लेकर Nh33 के मारडीह जा रहे थे इसी बीच बड़ाबांकी पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक कर दी जिससे बचने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई घटना के बाद सभी काफी देर तक ट्रक के अंदर ही फंसे रहे जिन्हें काफी मशकत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला इस घटना में जाहेरटोला के रहने वाले सदन पूर्ति और मंगल गंभीर रूप घायल हो गए mgm अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।