शहरी जलापूर्ति योजना के लचर व्यवस्था और क्षेत्र में भीषण जल संकट को देखते हुए सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ की ओर से शनिवार को पटेल चौक पर महा धरना दिया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने हिस्सा लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मोर्चा के अध्यक्ष और आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश ने नगर विकास विभाग एवं संबंधित एजेंसी को दो टूक फरमान जारी करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता बूंद बूंद पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है. 3 साल के भीतर इस योजना को धरातल पर उतारना था, मगर 1 साल अतिरिक्त एक्सटेंशन के बाद भी एजेंसी की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. आलम यह है कि महज दो जल मीनार बने हैं, जबकि कुल 9 जल मीनार बनने थे. वहीं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी अभी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में किस आधार पर एजेंसी को एक्सटेंशन दिया गया है. उन्होंने साफ लहजो में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर उतारने में तेजी नहीं की जाती है, तो पीआईएल दाखिल किया जाएगा और एजेंसी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस महा धरना को सफल बनाने में प्रखर राजद नेत्री शारदा देवी, कॉन्ग्रेसी नेता प्रमोद सिंह, टीएमसी नेता बाबू तांती, आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम कुमार, युवा नेता बृजमोहन सिंह, पार्षद पांडी मुखी सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन मौजूद रहे