आज जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है. भारतीय जनता पार्टी उनके पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाती है. देशभर में भाजपाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं. जमशेदपुर महानगर भाजपा की ओर से भी शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गयी. साथ ही आर्थिक समर्पण कर पार्टी को आर्थिक संबल प्रदान किया. मौके पर जिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने बारी- बारी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर आर्थिक समर्पण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश तरक्की के मार्ग पर है. उन्होंने बताया कि समर्पण दिवस के मौके पर पार्टी के एक- एक कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए आर्थिक समर्पण कर रहे हैं.