जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के खुटाडीह निवासी हिना नायक के घर मे बीती रात अचानक आग लग गई, जहाँ घर मे रखे तमाम सामान जलकर खाक हो गए.
हिना नायक के अनुसार उनके ननद के पति मनोज यादव ने लगाया हैं, उन्होने कहा की उनके ननद का विवाद उनके पति और ससुरालवालों के साथ चल रही हैं, और इस कारण उनकी ननद उनके घर मे रह रही हैं, कई बार उनके ननद के पति उनके ननद को अपने साथ लेकर जाना चाहा लेकिन उसमे वे सफल नहीं हुए फलस्वरूप उन्होंने ही इस आग लगी के घटना को अंजाम दिया,हिना नायक ने इस मामले मे स्थानीय थाने मे शिकायत भी दर्ज कराई हैं.