5 दिवसीय प्रचात्मक अभ्यास के पांचवे दिन डिप्टी कमांडेंट स्कूल परिसर में पहुंचकर बच्चों को विशेष प्रशिक्षण देते नजर आए, सोमवार से शुरू हुए रचनात्मक अभ्यास के पांचवे दिन रेफ 106 बटालियन के जवानों द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को विशेष जानकारियां दी गई, स्वयं डिप्टी कमांडेंट गणेश मूर्ति ने पहुंचकर सीआरपीएफ की विंग रैफ द्वारा किस तरह से दंगा वाले माहौल से निपटा जाता है, किस-किस अस्त्र-शाश्त्र का इस्तेमाल भीड़ बा मजमा को हटाने के लिए किया जाता है, वज्र वाहन का क्या इस्तेमाल है, वज्र वाहन ने लगे सीसीटीवी कैमरे से किस तरह से सेंट्रल में बैठे रेफ के पदाधिकारी मॉनिटरिंग करते हैं और जवानों को अगला आदेश प्रदान करते हैं, वही जानकारी देते हुए रैप 106 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट गणेश पुर्ति ने बताया कि इस प्रचात्मक अभ्यास में बच्चों ने काफी कुछ सीखा, अर्धसैनिक बल किस तरह से कार्य कर रही है इसकी जानकारी भी उन्होंने हासिल की