बंग समाज की एकता और अखंडता को लेकर आगामी 19 मार्च को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में कोल्हान स्तरीय बंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ इस उत्सव में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से बंग समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगे
इस कार्यक्रम को लेकर पूरे कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों में बंग समाज के कार्यालय का उद्घाटन कर आगामी 19 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की जाएगी इसी क्रम में सकची स्थित सरकार बिल्डिंग में कार्यालय का फीता काटकर समाज के लोगों ने उद्घाटन किया, महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है बंग समाज को एक सूत्र में बांधकर बंग समाज की एकता और अखंडता पर जोर देना, इस उत्सव में 19 मार्च को भोपाल मैदान में बड़ी संख्या में पूरे कोल्हान से 1 भाषा भाषी एकत्रित होंगे साथ ही साथ पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से बंग समाज के प्रतिनिधि शामिल होकर समाज को किस तरह से आगे बढ़ाना है किस तरह से विकास कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है इस पर बल देंगे कार्यक्रम में विभिन्न तरह के स्टॉल, बंग समाज के व्यंजन, बंग समाज की संस्कृति के साथ साथ झारखंड की संस्कृति को भी एक मंच प्रदान किया जाएगा, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समाज के लोगों ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिसकी तैयारी जोर-शोर पर चल रही है पश्चिम बंगाल के गीतकार संगीतकार आकर इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने का काम करेंगे सुबह से रात तक बंग भाषा भाषी पूरे परिवार के साथ इस उत्सव में शामिल होकर इस उत्सव का आनंद लेंगे