चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शुक्रवार 10 फरवरी को चांडिल पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने को लेकर विशेष कैंप लगाया जाएगा। चांडिल पोस्ट मास्टर धर्मेंद्र राय ने जानकारी देते हुए कहा कि दस वर्ष से कम उम्र के बच्ची की सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोली जाएगी। खाते में जमा राशि पर सरकार के द्वारा वर्तमान ब्याज दर के अनुसार 7.6 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दी जाती है।