चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हाईवे सेफ्टी के अध्यक्ष सह आजसू नेता दिलीप महतो को 58 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। दिलीप महतो मंगलवार से लापता थे। दिलीप महतो के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। अपहरण के विरोध में आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण ने एनएच 33 पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया था। दिलीप महतो को एनएच 33 बिरिगोड़ा के पास से मंगलवार की दोपहर को अपहरण कर लिया गया था। उसकी बरामदगी को लेकर पुलिस पर काफी दबाव थी। अपहरण के बाद परिजन काफी परेशान थे। उनके रहस्यमई गायब होने पर चौक चौराहों पर दिलीप महतो के अपहरण के बात की चर्चा हो रही थी। दिलीप महतो की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी ओर टेक्निकल सेल्स की मदद ले रही थी। पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर 58 घंटे बाद पूर्वी सिंहभूम के सीमावर्ती धालभूमगढ़ से पुलिस ने दिलीप महतो को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूरे मामले की कल खुलासा करेगी।