चांडिल। मकर संक्रांति से लेकर 4 दिन लगने वाले जयदा मेला को लेकर जयदा मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती की देखरेख में मंदिर परिसर एवं मेला लगने वाली जगह की साफ सफाई की गई। मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती ने कहा जयदा मेला में आने वाले दूरदराज के श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसी को लेकर पूरे मेला परिसर की साफ सफाई की गई एवं मेला में लगने वाले दुकानों को कतार बद्ध तरीके से लगाया जाएगा। मेला के समय मंदिर परिसर में पुजा अर्चना को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी।