जमशेदपुर मे मानव सेवा के कार्यों मे अव्वल रहने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने नये वर्ष की शुरुवात मानव सेवा से की, इन्होने नव जाग्रत मानव कुष्ट आश्रम मे कुष्ट पीड़ितों को भोजन करवाकर मानव सेवा किया.
बता दें की इस आश्रम मे रह रहे 50 कुष्ट पीड़ित जो बिलकुल ही असहाय है, और प्रतिक संघर्ष फाउंडेसन हर सुख की घड़ी को इनके साथ व्यतीत करता है, फाउंडेसन के प्रत्येक सदस्य हमेशा इनके सेवा मे लगे रहते हैं ताकि ये सभी कभी अपने आप को असहाय महसूस न करें, ऐसे मे नये साल मे जहाँ सभी पिकनिक का आनंद लेते हैं वहीँ फाउंडेसन ने भी आश्रम परिसर मे ही वनभोज का आयोजन कर इन कुष्ट पीड़ितों के साथ समय व्यतीत किया और इन्हे खुशी प्रदान की