चांडिल। अभाविप चांडिल नगर इकाई द्वारा सिंहभूम कॉलेज चांडिल में 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे 1 मांग पूरी हुई कॉलेज परिसर में प्रत्येक क्लास रूम में डिजिटल बोर्ड लगाई गई और क्लास भी शुरू हुई उससे लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सिंहभूम कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद कहा। साथ ही कहा अगर और 4 मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं होती तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर आकाश महतो, अमरनाथ कुम्हाकार, समीर महतो , धनंजय गोराई, आकाश सिंह, सुनील हांसदा, मनी महली, करुणा महतो, सुमन कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।