जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर- शोर से चल रही है. इधर टाटा जू के जानवरों को शीतलहर से बचाने को लेकर जू प्रबंधन की ओर से मुकम्मल तैयारियां करने का दावा किया जा रहा है. जू प्रबंधन का दावा है, कि जानवरों को ठंड से बचाने के लिए अक्टूबर महीने से ही तैयारी कर ली गई थी. जानवरों के बाड़े को गर्म रखने के लिए पुआल का बेडिंग रूम हीटर रोल तैयार किया गया है. साथ ही आर्टिफिशियल हिटिंग भी किया जा रहा है. फिलहाल टाटा जू के जानवर शीतलहर में महफूज हैं.