जमशेदपुर ट्रैफ़िक पुलिस विभाग एक बार फिर नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, जहाँ अब शहर भर मे लगे सीसीटिवी कैमरों के माध्यम से ही नियम भंग करने वालों को चालन भेजा जा रहा है.
बता दें की शहर भर मे बड़ी मात्रा मे हर चौक चौराहों और सड़कों पर जिला प्रशाशन ने सीसीटिवी कैमरे लगाए है और अब इन्ही कैमरों का इस्तेमाल ट्रैफ़िक विभाग कर रही है, कैमरों के माध्यम से ट्रैफ़िक पुलिस विभाग बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों को ट्रैक कर रही है और फिर उन्हें चालन भेज रही है, इस बाबत प्रभारी ट्रैफ़िक डी. एस. पी कमल किशोर ने कहा की अभी विभाग ने कैमरों के मदद से नियम भंग करने वालों को चिन्हित कर चालन भेजना शुरू किया है, आगामी दिनों मे शहर मे ऐसी मशीने लगाई जाएगी जो न केवल हेलमेट और सीट बेल्ट बल्कि वाहन के रफ़्तार को भी जाँच लेगी और ऑनलाइन ही वाहन के मालिक को चालन भेज देगी, इससे विभाग पर मैन पावर का अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा साथ ही रैश ड्राइविंग पर भी नियंत्रण होगा.