सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डागरडीह पॉलिथीन ग्राउंड के समीप आलम टायर दुकान के बाहर रखे टायर को रात में शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई घटना रात के लगभग दो से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है घटना के संबंध में टायर दुकान के मालिक आलम ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात में मैं अपनी दुकान को बंद कर कर घर चला गया था सुबह 6:00 बजे जब आया तो देखा कि दुकान के बाहर रखे टायरों में किसी ने आग लगा दी है आलम ने कहा कि इस इलाके में नशेड़ी घूमते रहते हैं और उन्हीं नशेड़ीयों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.