
वह टाटा स्टील में ठेका मजदूर था और घटना के वक्त अपने एक साथी मजदूर को पश्चिम बंगाल के बराबाजार स्थित घर पर छोड़कर बाइक से अपने घर लौट रहा था।इस संबंध में पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने बताया कि अजीत जमशेदपुर में रहकर मजदूरी करता था और सप्ताह में एक दिन घर आता था। दीपावली व काली पूजा को लेकर अपने एक साथी को छोड़कर लौटने के क्रम में उसकी बाइक गुगलूबनी व मुकरूडीह गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर मौजूद गिट्टी के कारण स्किट करने पर वह अनियंत्रित होकर गिर गया था। घटना में उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट होने पर काफी रक्तस्राव हुआ और उसे बेहोशी की हालत में परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमित्रा प्रामाणिक, बेटा शिवनाथ एवं सोमनाथ व माता मंथरा प्रामाणिक का रो-रो कर बुरा हाल था। वह दो भाइयों में छोटा था। दीपावली के दिन हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है इधर बड़े भाई रंजीत प्रमाणिक ने बताया कि अजीत पिछले 3 माह से टाटा स्टील में मजदूरी कर रहा था।