
बताया जाता है कि बुंडू के पास वह छिपा हुआ था. उसके पास से पिस्तौल समेत अन्य हथियार बरामद किया गया है. दशरथ शुक्ला पर आरोप है कि उसने जमशेदपुर के रहने वाले कारोबारी हरेराम सिंह और उनके बेटे के लिए काम किया और फिर उन पर ही गोली चलवायी. गोली चलवाने के लिए आये भाड़े के अपराधियों की मदद की. रेकी की. इसके बाद फायरिंग की. फायरिंग की घटना की जांच में पाया गया कि दशरथ शुक्ला की भूमिका संदिग्ध थी.उसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस उसको बुंडू से लाकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही इसको लेकर जमशेदपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी भी साझा करेंगे. दशरथ शुक्ला के अलावा हरेराम सिंह के घर पर गोली चालन के मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस पूरे गिरोह के पास से करीब चार से पांच हथियार बरामद किये गये है. दशरथ शुक्ला जमशेदपुर में दुर्दात अपराधियों के नाम पर लोगों को धमकी दिलवाता था. वह कई आपराधिक मामले में पहले भी जेल जा चुका है. दशरथ शुक्ला इन दिनों हरेराम सिंह के लिए ही काम करता था. लेकिन उसके ऊपर ही उसने गोली चलवा दी. वह भाजपा का कार्यकर्ता भी है.