जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए महानगर भाजपा ने राजपाल से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. दरअसल पिछले दिनों भाजपा नेता व प्रखर समाजसेवी विकास सिंह के घर असंवैधानिक तरीके से किए गए पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भाजपाइयों में नाराजगी है. शनिवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उपायुक्त के माध्यम से एक मांग पत्र राज्यपाल के नाम सौंपा. इस संबंध में जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि किसी खास नेता के दबाव में आकर मानगो पुलिस भाजपा नेता के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है. भाजपा नेता की गैर मौजूदगी में स्थानीय पुलिस आधी रात को उनके घर पहुंचती है और घर के दरवाजे पर धक्का देकर उन्हें ढूंढती है, जो बेहद ही असंवैधानिक है. पुलिस के इस घृणित कार्यवाई से भाजपा नेता विकास सिंह का परिवार सदमे में है. उन्होंने राज्यपाल से इस मामले पर संज्ञान लेने अपील की है. उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. पुलिस अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है. अपराधी बेलगाम है और नेता एवं समाज सेवक असुरक्षित हैं.