जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथनगर निवासी 25 वर्षीय ममता दत्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन ममता को तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

Spread the love

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथनगर निवासी 25 वर्षीय ममता दत्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन ममता को तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इधर सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. इसी बीच अस्पताल परिसर में ही दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए. अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनो पक्षों को अलग किया. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची और पति मंटू दत्ता और सास को हिरासत में ले लिया. मंटू दत्ता टाटा मोटर्स में बाई 6 कर्मी है. ममता की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसका एक चार साल का बेटा भी है. मिली जानकारी के अनुसार बेटे ने ही अपने नानी घर फोन कर जानकारी दी और कहा कि सभी ने मिलकर मां को मार दिया है. ममता के साथ उसका बेटा भी अस्पताल पहुंचा था पर दोनो पक्षों में झड़प होने के बाद ममता की ननद उसे अपने साथ ले गई. ममता के शरीर में चोट के भी निशान पाए गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतिका के चाचा रंजीत पाल ने बताया कि मृत महिला ममता दत्तो के बेटे ने अपने नानी घर में इस घटना की जानकारी दी जब ये सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनकी भतीजी के शरीर पर चोट के निशान हैं उन्होंने बताया कई बार उनके पति मंटू दत्ता द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है थक हार कर उनकी भतीजी की हत्या कर दी गई हैंदूसरी तरफ परसुडीह पुलिस महिला के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर हर बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है हालांकि पुलिस जांच की बात कह कर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *