टिन प्लेट कंपलेक्स मे आयोजित किया गया, जिसमे पुरुष वर्ग मे जमशेदपुर प्रखंड के खिलाडी विजेता हुए तो वहीं महिला वर्ग मे मुसाबनी प्रखंड के टीम विजेता हुई। वहीं इस मौके पर खिलाडियों को होशला अफजाई करने के लिए विधायक सरयू राय, जिला परिसद चेयर मैन बारी मुर्मू, जिला परिसद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत कई मुखिया जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें, विधायक सरयू राय, चेयर मेन बारी मुर्मू, खेल पदाधिकारी अनिभेश त्रिपाठी ने कहा कि गाँव के बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका मिल रहा है, सरकार कि अच्छी पहल हैं सभी खिलाड़ियों को धन्यबाद देता हूँ,